img6913 1743878793 g4SPSi

भीलवाड़ा शहर में रुपए के लेनदेन के चलते एक युवक के साथ करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा मारपीट की गई। घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। भीमगंज थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया- शहर के सर्राफा बाजार में ज्वेलरी शॉप चलाने वाले हितेश सोनी ने सर्राफा बाजार में ही सोना-चांदी की गलाई और प्रॉपर्टी का काम करने वाले व्यापारी नरेश सिंधी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित के बयान लिए हैं। प्रॉपर्टी और रुपयों के लेन-देन का विवाद है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। घायल ने बताया- दुकान पर बुलाकर पीटा घायल हितेश सोनी ने बताया- मैंने 3-4 महीने पहले आरोपी दलाल नरेश सिंधी से प्लॉट का सौदा किया था। मैंने उसे सारा पेमेंट दे रखा है। नरेश से मैं पैसे भी मांगता हूं। करीब 10 लाख रुपए का आरटीजीएस है और 2 लाख 80 हजार रुपए का आरजे है। रविवार को नरेश ने पैसे देने के नाम पर मुझे अपनी दुकान पर बुलाया। वहां नरेश के अलावा अशोक सिंधी, लोकेश सिंधी, कमलेश सिंधी, राजेश सिंधी और जेठालाल सिंधी भी थे। दुकान पर जाते ही उसने मेरे साथ गाली-गलौज की और सभी मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने मुझ पर धारदार हथियार से भी हमला किया। हितेश सोनी ने बताया- इससे पहले ये लोग मुझे और मेरे पिता को मारने की साजिश रच चुके हैं। नरेश ने मेरा सौदा कैंसिल कराया था। रजिस्ट्री करवाने के लिए मैंने नरेश सिंधी को बुलाया था लेकिन वो नहीं आया। फिलहाल घायल युवक का हॉस्पिटल में इलाज जारी है,पुलिस ने इसके बयान ले,मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। ​​​

By

Leave a Reply