Site icon Raj Daily News

रेंज आईजी कल पाली आएंगे:पुलिस लाइन में करेंगे जनसुनवाई, अपराध गोष्ठी भी होगी; नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा

ig01 1751456937 ZT1KdT

आईजी विकास कुमार गुरुवार को पाली आएंगे। शहर के पुलिस लाइन में वे सुबह साढ़े 10 बजे से जनसुनवाई करेंगे। इसको लेकर पाली एसपी चुनाराम जाट के नेतृत्व में पाली पुलिस महकमा तैयारियों में जुटा है। SP चुनाराम जाट ने बताया कि गुरुवार को महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, विकास कुमार (IPS) का एक दिवसीय जिला पाली यात्रा प्रस्तावित है। इस दौरान महानिरीक्षक पुलिस द्वारा पुलिस लाइन परिसर में जन सुनवाई किया जाना प्रस्तावित है। इस यात्रा कार्यक्रम के दौरान जिला पाली के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी भी ली जाएगी साथ ही सुमेरपुर व शिवपुरा में नशामुक्ति जन जागृति शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version