अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में बुधवार सुबह एनोटॉमी डिपार्टमेंट के रेजिडेंट और एचओडी के बीच विवाद हो गया। रेजिडेंट ने एचओडी पर बदसलूकी करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। हंगामे की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वही एचओडी ने इस मामले में रेजिडेंट के आरोप को निराधार बताया है। रेजिडेंट की ओर से मामले में एचओडी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रेजिडेंट डॉक्टर विनय राज जोशी ने बताया कि उन्हें 6 दिसंबर 2024 से एनोटॉमी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ विकास सक्सेना की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा है। जिसकी कई बार शिकायत की गई थी। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज भी उन्हें कमरे से बाहर निकाल कर उनके साथ बदसलूकी की गई। जूनियर्स के सामने जलील किया
रेजिडेंट ने कहा कि उन्होंने इसकी फीस दी है। इसके बावजूद उन्हें कमरे से बाहर निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि जब तक अस्पताल प्रशासन की ओर से उन्हें न्याय नहीं दिया जाता तब तक वह कॉलेज में नहीं आएंगे। गुरुवार को वह अपने गाइड से मिलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जूनियर्स के सामने उन्हें जलील किया गया। इस घटना से उन्हें बहुत आहत पहुंचा है। सरकार अगर कोई एक्शन नहीं लगी तो मुझे कुछ कदम उठाना पड़ेगा। इसे लेकर उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी थी। इसकी शिकायत व थाने में देखकर करवाई की मांग करेंगे। रेजिडेंट की ओर से लगाए गए आरोप गलत
एनोटॉमी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ विकास सक्सेना ने मामले में कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं वह गलत है। फॉर्म्स का काम कमरे में चल रहा था। जब डॉक्टर आए तो उनका पहले ही काम कर दिया था। कुछ गलतियों को ठीक करने के लिए कहा था। लेकिन इसके बाद रेजिडेंट जोर-जोर से चिल्लाना शुरू हो गए। बस उन्हें समझाने का प्रयास किया था।
