जयपुर में नियमों के विपरीत हो रहे निर्माण के खिलाफ जयपुर विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन दस्ता लगातार कार्रवाई कर रहा है। रविवार को जेडीए की टीम ने जोन- 8 सांगानेर में रेजिडेंशियल इलाके में बन रही कमर्शियल बिल्डिंग को सील कर दिया। जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन अधिकारी आदर्श चौधरी ने जोन- 8 में स्थित आसिंद नगर में नियमों के विपरीत आवासीय प्लॉट संख्या 195 पर कमर्शियल निर्माण किया गया था। जिसे पहले भी जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने धारा 32 और 33 के तहत हटाने का नोटिस जारी किया था। लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। जिसके बाद जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने पहले भी अवैध निर्माण को सीज कर दिया था। इसके बाद अवैध निर्माणकर्ता ने अवैध निर्माण हटाने के साथ ही सील खोलने के लिए 13 लाख 15 हजार रुपए सिक्योरिटी राशि जमा करवाई थी। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी राशि जमा करने के 60 दिन बाद भी अवैध निर्माण करता ने नियमों के विपरीत बनाए गए निर्माण को नहीं हटाया था। इसके बाद जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने फिर से नोटिस देकर अवैध निर्माण को सीज कर दिया है। जिस पर भविष्य में नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।