Site icon Raj Daily News

रेड कार्पेट पर बाबिल करने लगे हुमा से शिकायत:तनीषा मुखर्जी की अटपटी ड्रेस का उड़ा मजाक, वामिका के लुक की हुई ब्लैक क्रो से तुलना

रविवार शाम को मुंबई के बांद्रा में मेट गाला इवेंट का आयोजन हुआ, जिसमें सुष्मिता सेन, वामिका गब्बी, हुमा कुरैशी, बाबिल समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। ये मेट गाला सेलेब्स के डिजाइनर आउटफिट के चलते चर्चा में हैं। तस्वीरें सामने आने के बाद कुछ लोग सेलेब्स के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनके कपड़ों का जमकर मजाक बना रहे हैं। इवेंट के रेड कार्पेट में बाबिल ने दो वजहों से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। पहली वजह ये रही कि वो इवेंट में काफी अनकम्फर्टेबल नजर आ रहे थे। वो बार-बार पसीना पोछते नजर आ रहे थे। दूसरी वजह ये रही बाबिल की हुमा कुरैशी से शिकायत। दरअसल, इवेंट में हुमा और बाबिल एक समय पर ही पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से बातचीत की। इस दौरान बाबिल ने हुमा से शिकायत करते हुए कहा, उसने मेरा फोन भी नहीं उठाया। आगे उन्होंने फिर पूछा, क्या वो गुस्सा है मुझसे। इस पर हुमा कुरैशी ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए कहा, मुझे कोई अंदाजा नहीं है। ये कहते हुए एक्ट्रेस आगे बढ़ गईं। उर्फी जावेद से हुई तनीषा मुखर्जी की तुलना इवेंट के रेड कार्पेट पर तनीषा मुखर्जी ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में पहुंची थीं। उनके कपड़े काफी ज्यादा ट्रांसपैरेंट थे, जिसमें व्हाइट फूल लगे हुए थे। तनीषा का लुक सामने आने के बाद हर कोई उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहा है जो अपने अजीबोगरीब कपड़ों के लिए मशहूर हैं। सुष्मिता सेन के लुक को मिल रहीं तारीफें सुष्मिता सेन इवेंट में ब्लैक बॉडी फिटेट ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक टेल में पहुंची थीं। उन्होंने नेट कैप के साथ लुक कंप्लीट किया था। सुष्मिता के इवेंट में आते ही पैपराजी ने उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी। वामिका गब्बी की हुई जमकर तारीफें एक्ट्रेस वामिका गब्बी ब्लैक शिमरी फिशकट ड्रेस के साथ वील नेट हेट में पहुंची थीं। रेड कार्पेट पर पोज करते हुए वामिका की जमकर तारीफ हो रही है। इन सेलेब्स के रेड कार्पेट लुक भी देखिए-

Exit mobile version