करौली जिला मुख्यालय स्थित पुराने कलेक्ट्रेट सर्किल एनएच-23 पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली एक गड्ढे में फंस गई। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बाल-बाल बची और बड़ा हादसा टल गया। गड्ढे में फंसी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली करौली के गुलाबबाग क्षेत्र की ओर जा रही थी। पुराने कलेक्ट्रेट चौराहे पर हाईवे से गुजरते समय हादसा हो गया। गनीमत ये रही कि हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बच गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आसपास से गुजर रहे वाहन और राहगीरों को खतरा हो सकता था। शहर के बीच से गुजरने वाला हाईवे इन दिनों कई स्थान पर क्षतिग्रस्त है। हाईवे पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो रहे हैं और कई स्थानों पर सड़क के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण सड़क खोखली हो रही है। खोखली सड़क में चलते आए दिन वाहन ड्राइवर और राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं। क्षतिग्रस्त हाईवे को लेकर कई बार स्थानीय निवासी और समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी प्रशासन से समाधान की मांग कर चुके हैंष लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते हाईवे को दुरुस्त नहीं कराया जा सका। जिसके चलते आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गड्ढे में फंसी:अचानक धंसी सड़क, जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला
