futeuruy1 copy1648957622 1720889856 sUJ2nK

अजमेर में नाबालिग भतीजी के साथ रेप करने वाले आरोपी को पीसांगन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता को घटना के बारे में परिवार के किसी भी सदस्य को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पता चलने पर पीड़िता के पिता की ओर से पीसांगन थाने में मामला दर्ज करवाया था। पीसांगन थाने में पीड़ित पिता ने शिकायत देकर बताया थी कि उसकी 14 साल की बेटी तीन-चार महीने से गुमसुम और डरी सहमी रहने लगी हुई थी। तभी उसने अपनी बहन को बुलवाकर बेटी से बातचीत करने के लिए कहा था। बहन के द्वारा बेटी से पूछताछ की गई तो बेटी ने बताया कि उसके रिश्ते में लगने वाले चाचा ने करीब तीन से चार महीने पूर्व उसको घर पर अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने बेटी को धमकी भी दी की अगर परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा। उसकी अन्य 12 साल की बेटी को आरोपी ने पैसे का लालच देकर या किसी ने किसी के बहाने से घर के बाहर भेज देता था। इस दौरान सिर्फ उसकी बुजुर्ग मां घर पर अपने कमरे में रहती थी। जिन्हें कम दिखाई वह सुनाई देता था। इसका फायदा उठाकर आरोपी के द्वारा उसकी बेटी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश करेगी। (इनपुट-मुकेश कुमार पिंगोलिया)

Leave a Reply