26jaipurcity pg13 0 76369efe 82d1 4637 ad61 0612b24e97a1 large L6207m

जयपुर | उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी एसोसिएशन ने जयपुर जंक्शन स्थित मंडल कार्यालय में बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती मनाई। मंडल कार्यालय में एसोसिएशन के मंडल सचिव अनिल कुमार, जेसी बैंक के डायरेक्टर और एंप्लॉइज यूनियन के मंडल कोषाध्यक्ष राकेश यादव, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव ने सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंडल कार्यालय में संतोष कुमार सैन, रामनिवास सैनी, अरविंद कुमार, तुषार कांत प्रसाद, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारी और रेलकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply