अहमदाबाद से दिल्ली तक ट्रेनों की स्पीड 130 किमी प्रति घंटा करने के कवायद तेज हो गई है। अगले दो साल में दिल्ली-जयपुर-अहमदाबाद के बीच ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेंगी। इसके लिए आज कनकपुरा से जयपुर और जयपुर से गांधीनगर सुबह 8 से शाम 7 बजे तक 51 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट और डीटीआई (आर) यादवेंद्र सिंह के अनुसार गांधीनगर-जयपुर-कनकपुरा सेक्शन के बीच ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिग्नलिंग के कारण नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। ऐसे में आज कनकपुरा-जयपुर-गांधीनगर स्टेशन के बीच 9 घंटे तक ट्रेन संचालन प्रभावित रहेगा। फुलेरा जयपुर स्पेशल सहित 9 ट्रेन रद्द, 8 ट्रेन बदले हुए रूट, 2 ट्रेन खातीपुरा से, 27 ट्रेन आंशिक रद्द और 5 ट्रेन री-शेड्यूल रहेंगी। इससे जयपुर से इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले करीब 5 लाख यात्री प्रभावित होंगे। हालांकि रेलवे ने इसके लिए स्टेशनों पर यात्रियों को बताने के लिए होर्डिंग और हेल्प डेस्क बनाई है। साथ ही डायवर्ट की गई ट्रेनों को छोटे-छोटे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया है, ताकि जयपुर के आसपास लोग वहां से उतर और चढ़ सकेंगे। प्रत्येक 1 किमी के बाद होगा सिग्नल, लाइन कैपेसिटी बढ़ने से बढ़ेगा ट्रेन संचालन
ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट डीपी मिश्रा के अनुसार सेक्शन में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग होने से सेक्शन/लाइन की कैपेसिटी बढ़ जाएगी। यानी एक ही सेक्शन/लाइन पर अधिक ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। इसके लिए प्रत्येक 1 किमी दूरी पर सिग्नल इंस्टॉल किया जाएगा, यानी 3 किमी लंबे सेक्शन में 3 सिग्नल होंगे। वहीं पिछले दिनों गांधीनगर-जगतपुरा-खातीपुरा-कानोता के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग इंस्टॉल किया जा चुका है। वहीं पूरे सेक्शन में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग होने से स्टेशन मास्टर का काम कम हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेनों को लाइन क्लियर ऑटोमेटिकली मिल जाएगी। गौरतलब है कि अहमदाबाद से दिल्ली के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम करीब 60 फीसदी से भी अधिक पूरा किया जा चुका है। यात्री ट्रेन संचालन के बारे में रेलवे के टोल फ्री नंबर-139 या एनटीईएस एप्लीकेशन पर जानकारी ले सकते हैं।
