1001126506 1741879812 o60nCS

रेलवे द्वारा होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा के लिए साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट और उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन दोनों ट्रेनों का दौसा व बांदीकुई जंक्शनों पर ठहराव होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मार्च से 16, 20, 23, 27, व 30 मार्च को साबरमती से गुरूवार व रविवार को 17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 03.40 बजे आगमन व 03.50 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार व सोमवार को 17 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मार्च से 17, 21, 24, 28, व 31 मार्च को हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को 21.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर अगले दिन 11.00 बजे आगमन व 11.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार व मंगलवार को 22.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, गुडगांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रूडकी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें कुल 22 डिब्बे होंगे। उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन इसी प्रकार गाडी संख्या 09651, उदयपुर सिटी-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 मार्च व 25 मार्च को उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09652, पटना-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13, 20 और 27 मार्च को पटना से प्रत्येक गुरूवार को 06.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 04.00 बजे आगमन व 04.10 बजे प्रस्थान कर 12.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, प.दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें कुल 22 डिब्बे होंगे।

By

Leave a Reply