orig 236 1 1738882756 oBoNtV

महाकुंभ में अब 2 अमृत स्नान बचे हैं। जयपुर सहित प्रदेश से महाकुंभ में जाने वाली नियमित ट्रेनों में नो-रूम है। ऐसे में दोनों अमृत स्नान सहित अन्य दिनों में जाने वालों के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे यात्रीभार को देखते हुए सिर्फ जयपुर से होते हुए 12 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। 14 और 21 फरवरी को तो 2-2 स्पेशल ट्रेन जाएंगी। ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट एसके शर्मा ने बताया कि अभी जयपुर से प्रयागराज जाने के लिए कुल 16 रेगुलर ट्रेन संचालित हो रही हैं। इनमें 5 नियमित और 11 वीकली, बाई/ट्राई वीकली ट्रेन हैं, लेकिन सभी ट्रेनों में रिग्रेट/नो रूम यानी वेटिंग टिकट भी नहीं हैं। 7, 9, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21 और 22 फरवरी को जयपुर होते हुए जाएंगी स्पेशल ट्रेनें रेलवे के मुख्य प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों से होते हुए महाकुंभ के लिए 80 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। एक ट्रेन बाड़मेर-बरौनी स्पेशल (04811) जयपुर शुक्रवार देर रात 3:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन प्रयागराज और तीसरे दिन बरौनी पहुंचेगी। इसी प्रकार 9, 15, 16, 18, 19, 20 और 22 फरवरी को जयपुर से होते हुए एक-एक स्पेशल ट्रेन संचालित होंगी। वापसी में 16 फरवरी को 2-2 स्पेशल ट्रेन संचालित होंगी, जबकि 9, 10, 15, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 फरवरी को एक-एक ट्रेन प्रयागराज से जयपुर आएंगी। रेलवे ने भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त एसी, नॉन एसी कोच बढ़ाए हैं, लेकिन भीड़ अधिक है कि कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को सीट तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो ट्रेनों में भीड़ इतनी अधिक है कि टिकट चेकिंग स्टाफ टिकट ही चेक नहीं कर पा रहे। ऐसे में कई बार तो कोच में इतनी भीड़ होती है कि टीटीई एक से दूसरे कोच में जा ही नहीं पाते हैं।

By

Leave a Reply

You missed