Site icon Raj Daily News

रेलवे बोर्ड:खातीपुरा में लाइन नंबर 4/5 को यार्ड से जोड़ने के लिए अगले माह 12 ट्रेनों का संचालन प्रभावित

orig 2013 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1749770804 bWG7qX

रेलवे द्वारा जयपुर के खातीपुरा टर्मिनल स्टेशन पर यार्ड में 4/5 लाइन (दौसा एंड) को यार्ड से जोड़ने के लिए प्वाइंट डाला जा रहा है। इसकी वजह से जुलाई में ब्लॉक लिया जाएगा। सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि इस दौरान 12,13 जुलाई को 12 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके तहत ट्रेन नंबर 09635/36 जयपुर-रेवाडी-जयपुर स्पेशल 13 जुलाई को रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 51973/74 मथुरा-जयपुर-मथुरा पैसेंजर 13 जुलाई को दोनों तरफ से खातीपुरा तक संचालित होगी। यानी ट्रेन खातीपुरा-जयपुर-खातीपुरा स्टेशन के बीच रद्द रहेगी और 12195/96 आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट इंटरसिटी दोनों तरफ से बांदीकुई संचालित होगी। यानी ट्रेन बांदीकुई-अजमेर-बांदीकुई स्टेशन के बीच रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 14322 भुज-बरेली आलाहजरत एक्सप्रेस 12 जुलाई को फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी की बजाय डायवर्ट रूट वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर, 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 12 जुलाई को रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा की बजाय डायवर्ट रूट वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर, 12015 नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस 13 जुलाई को रेवाडी-जयपुर-फुलेरा की बजाय डायवर्ट रूट वाया रेवाड़ी-रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर, 20964 वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस 12 जुलाई को रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा की बजाय डायवर्ट रूट वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर, 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 13 जुलाई को फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी की बजाय डायवर्ट रूट वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर, 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 12 जुलाई को भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर की बजाय डायवर्ट रूट वाया भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर और ट्रेन नंबर 12403 प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 जुलाई को आगरा कैंट-मथुरा-अलवर-जयपुर की बजाय डायवर्ट रूट वाया आगरा कैंट-बयाना-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी। खातीपुरा स्टेशन 21 लाइन का होगा, 3 नई लाइन के लिए जमीन जल्द खातीपुरा स्टेशन पर सैकंड फेज में पिट लाइन को शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है। ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट आशीष पुरोहित और विभाकर पांडे ने बताया कि स्टेशन भी कुल 21 लाइन का होगा। इसमें से 1 से 8 नंबर लाइन ट्रेनों के संचालन के लिए होंगी। वहीं 9 से 16 नंबर लाइन ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए और 17 से 21 नंबर लाइन लोड (ट्रेनसेट/बोगी) स्टेबलिंग के लिए होंगी। यानी इन लाइनों पर ट्रेनों को रूटीन मेंटेनेंस के लिए खड़ा किया जाएगा। इसके अलावा तीन अन्य लाइन विकसित की जाएंगी। इसके लिए रेलवे ने राज्य सरकार से जमीन मांगी है। सूत्रों की मानें तो जल्दी इसके लिए जमीन अधिग्रहण की जाएगी। वहीं, सीएस सुधांश पंत ने रेलवे को खातीपुरा स्टेशन परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए कहा है। हालांकि अभी तक इस दिशा में इंजीनिरिंग/कॉमर्शियल विभाग द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।

Exit mobile version