रेलवे बोर्ड ने देर रात इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस के दो अधिकारियों को राष्ट्रपति की स्वीकृति बाद हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (एचए ग्रेड) में पदोन्नति दी गई है। जिसके बाद आईआरटीएस मदन राम देवड़ा ही उत्तर पश्चिम रेलवे में ट्रेन संचालन प्रमुख यानी प्रिंसिपल सीओएम होंगे। देवड़ा ट्रैफिक सर्विस के 1992 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने रेलवे में एओएम/कोटा के पद से शुरुआत की थी। इसके बाद वो डीओएम, डिप्टी सीओएम, सीनियर डीओएम/जयपुर, डिप्टी सीवीओ, सीआरएम/आईआरसीटीसी, सीसीएम/साउथ ईस्टर्न रेलवे जैसे प्रमुख पद पर संभाल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने मलेशिया और सिंगापुर में मैनेजमेंट ट्रेनिंग भी की है। देवड़ा रेलवे के उन चुनिंदा अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें कॉमर्शियल और ट्रेन ऑपरेशन की अच्छी जानकारी है।
रेलवे बोर्ड ने दी एचए ग्रेड में पदोन्नति:आईआरटीएस एमआर देवड़ा संभालेंगे थार में ट्रेनों का संचालन
