whatsapp image 2025 04 12 at 53714 pm 1744466367 fbXDf9

उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल ने यात्रियों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में नई पहल करते हुए जोधपुर रेलवे स्टेशन पर डिजिटल लॉकर की सुविधा शुरू की है। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्रियों के सामान की सुरक्षा के लिए डिजिटल लॉकर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस लॉकर के उपयोग के लिए यात्री को उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। उसी के माध्यम से वे लॉकर को सक्रिय कर सकेंगे। इस प्रक्रिया में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है। डिजिटल लॉकर की तीन प्रमुख विशेषताएं : •तीन साइज: मीडियम, लार्ज, एक्स्ट्रा लार्ज •उपयोग की अवधि: 6 घंटे या 24 घंटे के लिए बुकिंग •सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस साइज और समयावधि के आधार पर लगेगा शुल्क इस तरह कर सकेंगे लॉकर का उपयोग वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि यात्री डिजिटल पैनल पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करेंगे। फिर, एक बार रजिस्ट्रेशन (नाम और ईमेल आईडी सहित) पूरा करने के बाद, यात्री लॉकर का साइज चुन सकता है। इसके बाद पैनल पर प्रदर्शित QR कोड स्कैन कर पेमेंट करने पर लॉकर उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस सुविधा से न केवल जोधपुर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सामान की सुरक्षा मिलेगी, बल्कि यह रेलवे द्वारा डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और सशक्त कदम है।

By

Leave a Reply