हनुमानगढ़ में सूरतपुरा-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर आमान परिवर्तन परियोजना के तहत बाइपास निर्माण से आनंद विहार कॉलोनी के लिए नई चुनौती खड़ी हो गई है। वार्ड 17 की इस कॉलोनी के निवासियों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। परियोजना का गजट नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और सर्वे रिपोर्ट भी तैयार है। उपखंड अधिकारी और तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट में कॉलोनीवासियों को रास्ता और मुआवजा देने की बात कही है। रेलवे विभाग ने कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले मकानों और खाली प्लॉट के लिए 60 दिन का नोटिस जारी किया है। समस्या यह है कि रेल ट्रैक कॉलोनी के बीच से गुजरेगा। इससे कॉलोनी के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे। रेलवे विभाग ने अभी तक न तो वैकल्पिक रास्ते की रूपरेखा तैयार की है और न ही कोई नक्शा बनाया है। कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर से रेलवे अधिकारियों से बात कर इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस मौके पर दिनेश कुमार, श्रीकांत, प्रभुराम, धर्मेंद्र, रामकुमार, जगदीश, राजेंद्र, सुमेर सिंह और सुल्तान सहित कई कॉलोनीवासी मौजूद थे।