उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा रेलखंड पर डबलिंग काम के चलते चित्तौड़गढ़ से होकर गुजरने वाली रेल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। झांसी मंडल के बरूआ सागर, निवाड़ी और टेहरका स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है, जिसके कारण ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस, जो 12 जून को उदयपुर से रवाना होगी, वह अब परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। यह ट्रेन अब वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-न्यू ललितपुर-टीकमगढ़ होते हुए चलेगी। मार्ग बदलने के कारण यह ट्रेन अब सिंहपुर डुमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी और ओरछा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। यह ट्रेन उदयपुर सिटी से रात 10:10 बजे रवाना होती है और रात 12:05 बजे चित्तौड़गढ़ जंक्शन पहुंचती है। यहां पर ट्रेन का 15 मिनट का ठहराव होता है और फिर यह रात 12:20 बजे रवाना हो जाती है। अब यह ट्रेन अपने कुछ पुराने स्टेशनों पर नहीं रुकेगी, जिससे उन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इसी तरह, गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, जो 13 जून को खजुराहो से रवाना होगी, उसे भी परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यह ट्रेन टीकमगढ़-न्यू ललितपुर-झांसी होकर चलेगी और अब यह ओरछा, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा और सिंहपुर डुमरा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। यह ट्रेन खजुराहो से सुबह 9:25 बजे रवाना होती है और अगले दिन सुबह 4:05 बजे चित्तौड़गढ़ जंक्शन पहुंचती है। यहां भी इसका 15 मिनट का ठहराव होता है और सुबह 4:20 बजे आगे रवाना होती है। इसके अलावा, गाड़ी संख्या 19665, जो 12 जून तक खजुराहो से चलती है, वह हरपालपुर और टेहरका स्टेशनों के बीच 45 मिनट रेगुलेट (यानी लेट) रहेगी। यात्रियों को होना पड़ेगा तैयार चूंकि चित्तौड़गढ़ से बड़ी संख्या में यात्री इन ट्रेनों से यात्रा करते हैं, ऐसे में उनके लिए यह जरूरी है कि वे अपने सफर की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें। रेलवे ने यह भी साफ किया है कि यह बदलाव अस्थायी है और डबलिंग का काम पूरा होने के बाद ट्रेनें अपने पुराने मार्ग पर लौट आएंगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील किया है कि वे यात्रा से पहले संबंधित रेलवे स्टेशन या वेबसाइट से समय और मार्ग की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके। इस बदलाव से चित्तौड़गढ़ के उन यात्रियों को राहत है जो सीधे उदयपुर या खजुराहो की ओर जा रहे हैं, लेकिन जिन यात्रियों को बीच के स्टेशनों पर उतरना था, उन्हें अब वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।

Leave a Reply

You missed