हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने किसान को पिस्टल दिखाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव पनवाड निवासी नरेश उर्फ नरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया है। रेवाड़ी के पनवाड निवासी हुकम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि 26 मार्च को वह अपने खेत में फसल सरसों काटने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उसके गांव का नरेश उर्फ नरिया ट्रैक्टर पर आया और उसे देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर, ट्रैक्टर लेकर राजस्थान की तरफ भाग गया। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बावल में मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त आरोपी गांव पनवाड निवासी नरेश उर्फ नरिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।