Site icon Raj Daily News

रेवाड़ी में चोरी की बाइक सहित राजस्थान का युवक गिरफ्तार:फर्जी नंबर प्लेट से हुआ खुलासा, डॉक्यूमेंट भी नहीं दिखा पाया

रेवाड़ी में पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट वाली चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना कसौला पुलिस ने की है। आरोपी की पहचान राजस्थान के खैरथल जिले के गांव हासपुर निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है। वह फिलहाल आनंद नगर बावल में किरायेदार के रूप में रह रहा था। पुलिस के अनुसार 21 जून को ईआरवी-569 पर तैनात पुलिस टीम ने बावल-रेवाड़ी रोड पर सनकाई कट जलियावास के पास एक संदिग्ध बाइक को रोका। जांच के दौरान बाइक पर लगी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। चालक अजय कुमार बाइक के कागजात भी पेश नहीं कर पाया। पूछताछ में अजय ने खुलासा किया कि उसने यह बाइक एक अनजान व्यक्ति से 5 हजार रुपए में खरीदी थी। उसे पता था कि बाइक चोरी की है, लेकिन लालच में आकर उसने खरीद ली। पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी के खिलाफ थाना कसौला में जालसाजी का मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version