भास्कर न्यूज| जैसलमेर जैसलमेर ठेकेदार मैसेनरी स्टोन एंड क्रेशर ओनर एसोसिएशन ने शुक्रवार को कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एसोसिएशन ने ठेकेदार मैसर्स दुर्गा टिम्बर एवं ग्रेनाइट और उसके सहयोगी शैतानसिंह पुत्र सज्जनसिंह पर नियमों के विपरीत अवैध वसूली, मारपीट और झूठे मुकदमों में फंसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। ठेकेदार एसोसिएशन जैसलमेर ने रॉयल्टी ठेकेदार का ठेका तत्काल निरस्त करने और सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। साथ ही पकड़े गए 26 बदमाशों की आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि एसोसिएशन के सदस्य राजकीय अधिकृत ठेकेदार हैं जो खानों से पत्थर, गिट्टी और मशीनरी स्टोन का परिवहन करते हैं। यह कार्य वर्षों से खनिज विभाग के नियमानुसार रॉयल्टी अदा कर किया जा रहा है। हालांकि ठेकेदार शैतानसिंह ने 29 स्थानों पर नाके लगाकर अवैध वसूली शुरु कर दी है। आरोप है कि बिना वजन कांटे और वैध रसीद के ट्रकों से 3 हजार से 5 हजार रुपए तक की वसूली की जा रही है, जो पहले 900 रुपए प्रति गाड़ी के नियमानुसार थी। ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा कि इस अवैध वसूली का विरोध करने पर शैतानसिंह और उसके लोगों ने यूनियन के ड्राइवरों के साथ मारपीट की और एक नाके के छपरे में आग लगा दी। इसके बाद धमकी दी गई कि इस घटना का इल्जाम यूनियन पर लगाकर उन्हें जेल भिजवाया जाएगा। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि शैतानसिंह ने फर्जी रसीदें बनवाकर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया और यूनियन के संरक्षक नखतसिंह के भाई विधायक के बेटे पर जानलेवा हमला करवाया। ज्ञापन में मांग की गई है कि पुलिस ने जो बदमाश पकड़े हैं उन सबका रिकॉर्ड पता करवाया जाएं ताकि उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि भी सामने आए और उनके खिलाफ कार्रवाई हो। एसोसिएशन ने मांग की है कि शैतानसिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उसका ठेका निरस्त किया जाए। जैसलमेर. कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते ठेकेदार।