रोटरी क्लब जयपुर डिग्निटी ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ नए रोटरी वर्ष की शुरुआत की। रोटरी का नया कार्यकाल 1 जुलाई से 30 जून तक चलता है। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष प्रदीप खत्री, सचिव जी एल फुलवारी और पूर्व अध्यक्ष डी डी सोनी समेत कई सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे। इस दौरान रोटरी क्लब जयपुर पर्ल की अंजना वर्मा, संतोष माखीजा और राजकुमारी रावत से भी मुलाकात हुई। दोनों क्लबों ने इस वर्ष कई कार्यक्रम साथ मिलकर आयोजित करने का निर्णय लिया। रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के सदस्यों ने भी भगवान गणेश के दर्शन किए। क्लब के वर्तमान अध्यक्ष सुधीर जैन गोधा और पूर्व अध्यक्ष अर्पित अग्रवाल सहित अन्य रोटेरियन से मिलना सुखद रहा। डिग्निटी क्लब ने डॉक्टर्स डे और सी ए डे के अवसर पर चिकित्सकों और सनदी लेखाकारों को शुभकामना संदेश भेजे। कार्यक्रम के संयोजक हरीश खत्री थे।