whatsapp image 2024 07 19 at 182715169f456c 1721394946 pgNqWL

रोटरी क्लब जयपुर के द्वारा प्रायोजित इंटरेक्ट क्लबों का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार को चर्च रोड स्थित रोटरी भवन में आयोजित किया गया। ईश वंदना से सभा की शुरुआत की गई। रोटरी फॉर वे टेस्ट सुनाया गया। अध्यक्ष रो. गिरधर माहेश्वरी ने इंटरेक्ट क्लबों के मॉडरेटर अध्यक्ष, सचिव, पदाधिकारी ,क्लब के रोटेरियंस और उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया साथ ही मुख्य अतिथि रो.अरुण बगड़िया का रोटरी दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया और सचिव रो. पीयूष जैन ने साफा पहनाकर स्वागत किया। पदाधिकारियों के द्वारा रो.आरती ठक्कर के साथ रोटरी परंपरा के अनुसार रोटरी फ्लैग एक्सचेंज किया गया। इंटरेक्ट कमेटी चेयरमैन रो.सी ए दुर्गेश पुरोहित ने सभी इंटरेक्ट स्कूलों, अध्यक्ष व सचिव का परिचय दिया और पीपीटी के माध्यम से इंटरेक्ट क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं इंटरेक्टर्स की शंकाओं का समाधान किया। इंटरेक्ट क्लब टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर के इन्ट्रैक्टर्स ने जनसंख्या विस्फोट पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी । इंटरेक्ट क्लबों में कुल 30 इंटरेक्ट स्कूल (भारतीय विद्या भवन,विद्याश्रम,
चिल्ड्रंस एकेडमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल,जनता गर्ल्स पब्लिक स्कूल,जनता गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल,एम जी डी गर्ल्स स्कूल,एम् पी एस कालवाड रोड,महावीर पब्लिक स्कूल,माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल,माहेश्वरी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हुए। इसके साथ ही माहेश्वरी पब्लिक स्कूल,जवाहर नगर,मोदी स्कूल,लक्ष्मणगढ़, निमावत पब्लिक स्कूल,रावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल,एस.वी.पब्लिक स्कूल,श्री वीर बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल,सेंट एडमंड्स स्कूल,सेंट टेरेसा स्कूल, निवारू रोड,सुरेंद्र पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एस वी एम् पब्लिक स्कूल,टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर,टैगोर पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर,टैगोर पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर,टैगोर विद्या भवन, शास्त्री नगर,टैगोर विद्या भवन, स्वर्ण पथ, द पैलेस स्कूल,यूनिवर्स पब्लिक स्कूल,वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल, माहेश्वरी सी.से.स्कूल तिलक नगर) शामिल हुए। अधिष्ठापन अधिकारी पी. पी. रो. मोसेस फिलेमन ने सभी इन्ट्रैक्टर्स को संबोधित करते हुए इंटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारियों के पदों की शपथ दिलाई एवं इंटरेक्ट क्लब के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। सभा में उपस्थित सभी रोटेरियंस एवं मंचासीन पदाधिकारियों और अतिथि गण ने सभी इन्ट्रैक्टर्स और मॉडरेटर को रोटरी कैलेंडर भेंट किया। उपाध्यक्ष रो.शिल्पा बेंद्रे ने मंच संचालन किया और मुख्य अतिथि डी. जी. एन. ए. के. एस. रो.अरुण बगड़िया का परिचय दिया। मुख्य अतिथि रो.अरुण बगड़िया ने बच्चों को संबोधित किया एवं महात्मा गांधी के द्वारा लिखी गई कुछ पंक्तियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सचिव रो.पीयूष जैन के द्वारा मुख्य अतिथि डी. जी. एन. ए. के. एस. रो.अरुण बगड़िया,अधिष्ठापन अधिकारी डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्ट चैयरमेन पी.पी.रो.मोसेस फिलेमन,डिस्ट्रिक्ट सचिव पी.पी.रो.एस के टाक,क्लब के इंटरेक्ट चैयरमेन अध्यक्ष निर्वाचित रो.सी ए दुर्गेश पुरोहित, उपाध्यक्ष रो. शिल्पा बेंद्रे, आई.पी.पी रो. उजास चंद जैन,सभा में शामिल हुए रोटेरियन्स,अतिथिगण, रोटरी क्लब पुणे के सचिव रो.आरती ठक्कर सहित सभी विद्यालयों के मॉडरेटर,अध्यक्ष,सचिव व पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और अंत में पीयूष जैन ने एक व्यंग के साथ सभी को प्रसन्न चित्त कर दिया। राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ।

By

Leave a Reply