26jaipurcity pg13 0 906ae841 3e77 4d40 be74 e1e853dd0180 large LVDooC

जयपुर | रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3056 की ओर से आयोजित “आदित्य आभार” समारोह में रोटरी क्लब जयपुर रॉयल ने 30 पुरस्कार जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. राखी गुप्ता की ओर से रॉयल क्लब को “बेस्ट क्लब”, क्लब के प्रेसिडेंट डॉ. रोहन गुप्ता को “बेस्ट प्रेसिडेंट” और सचिव हर्षवर्धन सिंह को “आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी अवॉर्ड” से नवाजा गया। डीजीएन अरुण बगड़िया को आदित्य स्तंभ अवॉर्ड और अशोक गुप्ता गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इसके अलावा डॉ. रोहन गुप्ता और पूनम बगड़िया को रोटरी इंटरनेशनल की ओर से प्रतिष्ठित सर्विस अवेन्यू अवॉर्ड दिया गया। ⁠मोहनिश मेहरा को आदित्य गौरव अवॉर्ड और संजय कौशिक को आदित्य श्री अवॉर्ड नवाजा गया।

Leave a Reply