पाली | रोटरी महिला वर्ग व रोटरी स्पाउस के बैनर तले पौधरोपण अभियान रविवार से शुरू किया गया। पहले दिन बांगड़ कॉलेज के पीछे स्थित विद्या नगर में पौधे रोपे गए। सुनिता खंडेलवाल व खुशबू भंडारी ने बताया कि प्रांतपाल राखी गुप्ता द्वारा शुरू आदित्य हरियाली पौधरोपण कार्यक्रम 28 जुलाई तक चलेगा। इसमें जो भी पौधे लगाएंगे उसको हर दिन पानी पिलाकर बड़ा करने की जिम्मेदारी भी लगाने वाले सदस्य के ही रहेगी। इस पखवाड़े के तहत प्रत्येक सदस्य को एक पौधा लगाकर उसकी फोटो खींचकर क्लब के ग्रुप में भी भेजनी होगी। सीमा सुराणा व सीमा देसरला ने बताया कि इस दौरान संगीता जैन, अंकिता मेहता, डिंपल बालड़, मितिशा मेहता, सुनिता मेहता, संगीता चौपड़ा, अभिलाषा सेमलानी, कविता बालर, प्रियंका भंडारी, सुबुद्धि समदड़िया, क्रितिका नाहर आदि मौजूद रहे।