निर्दलीय विधायक यूनुस खान द्वारा राजस्थान में लोक परिवहन बस चलाने के पक्ष में दिए बयान को लेकर आज सीकर में रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध जताया। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने रोडवेज बस डिपो परिसर में यूनुस खान का पुतला फूंका। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मक्खनलाल कांडा ने बताया कि विधानसभा में पक्ष और विपक्ष दोनों के ही विधायकों ने राजस्थान रोडवेज को पब्लिक एनिमिटीज के तहत चलाने और इसके विस्तार की बात कही। लेकिन निर्दलीय विधायक यूनुस खान जो पहले परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने लोक परिवहन को चलाने के लिए पैरवी की। जब वह परिवहन मंत्री थे तब भी वह राजस्थान में लोक परिवहन बस चलाने के लिए पैरवी भी करते थे और आज भी अपने दोगलेपन से बाज नहीं आ रहे। इसके विरोध में आज सीकर के रोडवेज बस डिपो परिसर में उनका पुतला फूंककर विरोध जताया गया है।