जिले के रोडवेज कर्मचारी शुक्रवार को विधायक युनुस खान का पुतला फूकेंगे। खान के विधानसभा में बीस जुलाई को दिए एक बयान के बाद से रोडवेजकर्मियों में रोष है।
खान ने डीजल महंगा होने के कारण प्रदेश में रोडवेज की बजाय लोकपरिवहन की बसों के विस्तार की बात कही थी। इसके बाद से रोडवेज कर्मचारियों में रोष है। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रत्येक रोडवेज डिपो पर खान का पुतला फूंका जाएगा।
राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन (एटक) के श्रीगंगानगर शाखाध्यक्ष मनोज सुथार ने बताया कि खान के बयान के बाद से रोडवेज कर्मचारियों में रोष है। शुक्रवार दोपहर एक बजे कर्मचारी रोडवेज के सूरतगढ़ रोड पर शिव चौक स्थित डिपो के सामने एकत्र होंगे। वहां सभा के बाद युनुस खान का पुतला फूंका जाएगा।
सुथार ने बताया कि इस दौरान रोडवेज सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रोडवेज के कई कंडक्टर और ड्राइवर सामूहिक अवकाश लेकर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि रोडवेज के सेवानिवृत्त और कार्यरत कर्मचारी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। इस दौरान खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
