Site icon Raj Daily News

रोडवेज की पुरानी हो चुकी बसों को बदलने के आदेश:बसों को निर्धारित बस स्टैंड्स की जगह सीधे बाईपास से ले जाने पर होगी कार्यवाही

whatsapp image 2024 07 22 at 63341 pm 1721654369 WbRy7W

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से सोमवार को रोडवेज मुख्यालय पर सभी मुख्य प्रबंधकों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान निगम की अध्यक्ष श्रेया गुहा ने कई मामलों को लेकर नाराजगी जाहिर की। अध्यक्ष ने राेडवेज बसों में आवश्यक सुधार के साथ सुविधाओं में बढोत्तरी करने के आदेश दिए। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष श्रेया गुहा ने कहा कि निर्धारित रूट की बसों का संचालन बाईपास से ना होकर बस स्टैंड्स के जरिये ही किया जाये, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर ऐसा नहीं करने पर कार्यवाही के निर्देश दिये।
उन्होंने बैठक में सीएक्यूएम की ओर से जारी निर्देशों की पालना के लिये एनसीआर रीजन के आगरों की पुरानी हो चुकी बसों को नई बीएस-6 बसों से बदलने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कम राजस्व वाले आगरों को भी नये वैकल्पिक मार्ग और नये शेड्यूल तलाश कर राजस्व में सुधार के निर्देश दिये। गुहा ने 2×2 एसी बसों में बस सारथी के जगह पर निगम के ही परिचालक नियुक्त करने, अनुबंधित बसों को मार्ग पर भेजने से पहले चालकों के प्रशिक्षण के निर्देश दिये है जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाए जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यात्रा के दौरान यात्रियों को जलपान संबंधी बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिये बसों के उचित और स्वच्छ स्थानों पर ठहराव के निर्देश दिये है। बैठक में रोडवेज अध्यक्ष ने पिछले बैठकों में लिये गये निर्णयों, विभाग की ओर से जारी आदेश और उसके संबंधी कार्यों के प्रगति की समीक्षा के साथ साथ गैर राजस्व आय में वृद्धि, जोनल प्रबंधकों को सघन वृक्षारोपण, अन्नपूर्णा रसोई के नियमित निरिक्षण के भी निर्देश दिये। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और सीएसआर के तहत उद्योगपतियों के सहयोग से आगरों और बस स्टैण्ड्स पर विकास कार्य करवाने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर निगम की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ ज्योति चौहान, कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना, वित्तीय सलाहकार मनीष शुक्ला, कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) रवि सोनी सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहें।

Exit mobile version