app 172182636166a0fc392763b 1000691578 EHuqfg

उप मुख्यमंत्री व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को रोडवेज मुख्यालय से 5 नई बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बजट घोषणा में 1650 कार्मिकों की भर्ती एवं 1300 नई बसें शामिल करने की घोषणा की गई है। कार्यक्रम में बैरवा ने कहा कि बेड़े में शामिल बसें नवीनतम प्रदूषण नियंत्रण मानक युक्त बीएस-6 श्रेणी की है, जिसकी बस बॉडी का निर्माण कार्य नवीनतम बस बॉडी कोड एआईएस-052 अनुसार करवाया गया हैं। सभी वाहन वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) एवं महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है। इसके साथ ही इनमें यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक पंक्ति में मोबाइल चार्जर सॉकेट लगाए है। कार्यक्रम में इस अवसर पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और रोडवेज अध्यक्ष श्रेया गुहा, परिवहन आयुक्त डॉ.मनीषा अरोडा, रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ.ज्योति चौहान, कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना, कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) रवि सोनी सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे। समाधान पोर्टल का लोकार्पण, परेशानी हो तो शिकायत दर्ज करवा सकते हैं उप मुख्यमंत्री ने यात्रियों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए निगम की आईटी शाखा द्वारा तैयार समाधान पोर्टल का लोकार्पण किया। विभागीय वेबसाइट https://transport.ra jasthan.gov.in/rsrtc पर उपलब्ध पोर्टल के माध्यम से टिकट धारकों को बिना कार्यालय में उपस्थित हुए शिकायत दर्ज करवाने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

By

Leave a Reply