54822395 d374 4403 b459 597df775e1ed1720959309632 1720961119 Dm5UXy

डूंगरपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने पथराव करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सिंटेक्स तिराहे के पास बदमाशों ने 6 रोडवेज बस पर पथराव कर कांच फोड दिए थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया की कन्हैयालाल सेन पुत्र नारायणलाल निवासी धरियावाद हाल प्रतापगढ़ आगार में रोडवेज बस ड्राइवर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया की 25 अप्रैल को वह और खलासी राजूनाथ पुत्र मोहननाथ निवासी धरियावाद दोनो रोडवेज बस में सवारिया लेकर डूंगरपुर बस से रवाना हुए। सिंटेक्स तिराहे से आगे जाते ही 1 बाइक पर आए 2 बदमाशों ने बस के ड्राइवर साइड में पथराव शुरू कर दिया। जिससे बस के 6 कांच फूट गए। बस लेकर थोड़ा आगे जाने पर बदमाशों ने फिर से पथराव किया। इससे बस में बैठी सवारियां भी डर गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी सुनील उर्फ पाना (19) पुत्र नाथू मनात मीणा निवासी बलाडिट फला उपला, साहिल (19) पुत्र बंशीलाल मनात मीणा निवासी बालाडिट फला उपला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ मे दोनों ही आरोपियों ने रोडवेज बस पर पथराव की वारदात कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ रही है।

By

Leave a Reply