Site icon Raj Daily News

रोडवेज बस स्टैंड पर पूर्व परिवहन मंत्री का पुतला फूंका:रोडवेज बसें बंद कर लोक परिवहन बसों को ज्यादा परमिट देने को कहा था

1001628754 1721647949 nsonnK

जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टेंड परिसर में सोमवार दोपहर पूर्व परिवहन मंत्री यूनुस खान का रोडवेज कर्मचारियों ने पुतला फूंका। इस दौरान पूर्व मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञात रहे कि हाल ही नागौर के डीडवाना विधायक और पूर्व परिवहन मंत्री यूनुस खान ने गत दिनों विधानसभा में बयान दिया था कि रोडवेज बसों को बंद कर लोक परिवहन बसों को अधिक से अधिक परमिट जारी किए जाएं। इसको लेकर राजस्थान परिवहन निगम के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन प्रदेश के आव्हान पर टोंक में केंद्रीय बस स्टेंड टोंक पर डीडवाना विधायक युनूस खान का पुतला फूंक कर उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर फैडरेशन के सचिव गोविन्द सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद खान, अध्यक्ष रामफूल गुर्जर, रघुवीर सिंह, भंवर लाल जाट, प्रवीण शर्मा, सीमा मीणा, विमला देवी एवं मधु सेन आदि कर्मचारी मौजूद थे।

Exit mobile version