Site icon Raj Daily News

लंकागेट व्यापारियों का प्रशासन के खिलाफ आक्रोश:एक साल से अधूरा सड़क और नाले का निर्माण, कचरा पॉइंट की समस्या पर लगाया जाम

658e9767 c317 46a2 80be 8118f643a4731738843901562 1738845866 YC0uqS

बूंदी के लंकागेट क्षेत्र में व्यापारियों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। रानी जी की बावड़ी से अंबेडकर सर्किल तक प्रस्तावित सड़क और नाले का निर्माण कार्य एक वर्ष से रुका हुआ है। व्यापारियों ने गर्ल्स कॉलेज के पास सड़क जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों का आरोप है कि नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी और आरयूएडीपी द्वारा शुरू किया गया निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। ठेकेदार ने लापरवाही दिखाते हुए सड़क को खोदकर छोड़ दिया और नाले का निर्माण भी अधूरा है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके अलावा, गर्ल्स कॉलेज के बाहर स्थित कचरा पॉइंट की समस्या भी बनी हुई है। विशेष चिंता का विषय यह है कि कचरा पॉइंट ऐतिहासिक धाभाइयों के कुंड के पास स्थित है, जहां विदेशी पर्यटक आते हैं और कचरे की स्थिति का फोटो लेकर जा रहे हैं। गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने भी कई बार इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन जाम लगाएंगे। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। प्रदर्शन में पूर्व सभापति संतोष कटारा, अशोक शर्मा, निरंजन जिंदल समेत कई प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे।

Exit mobile version