195 172079064566912e757df76 dsc 7856 KaVLKY

भास्कर संवाददाता | भीलवाड़ा दैनिक भास्कर और संगम यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को संगम यूनिवर्सिटी में 10वीं और 12वीं बोर्ड के 652 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर नमित मेहता ने विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्टर मेहता ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करना है। उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वे भी कई राहों से गुजरकर यहां तक पहुंचे हैं। वे कई तरह के काम कर चुके हैं, सीए बनकर प्राइवेट नौकरी की, बिजनेस किया फिर आईएएस बने। 10वीं और 12वीं के बाद विद्यार्थियों को समझ नहीं आता कि उन्हें क्या करना है, यह एक ऐसी स्टेज है, जहां पर विद्यार्थियों को अपने कॅरिअर के लिए सोच कर आगे बढ़ना होगा। आज का दौर इंटरनेट का है, इसलिए हर तरह का मार्गदर्शन आसानी से मिल जाता है। कार्यक्रम में प्रमुख स्पोंसर भीलवाड़ा डेयरी एमडी बिमल पाठक, ब्रांडेड फैक्ट्री के डायरेक्टर डॉ. बसंत गांधी, कैलाश एंटरप्राइजेज के कैलाश उपस्थित रहे। मुख्य प्रायोजक संगम यूनिवर्सिटी रही। फोटोग्राफी पार्टनर के तौर पर क्रिएटिव कॉटेज रहा। जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक, हमीरगढ़ एसडीएम नेहा छीपा, संगम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. करुणेश सक्सेना ने विद्यार्थियों को लर्न से अर्न के मायने समझाए। कार्यक्रम में प्रो-वीसी डॉ. मानस रंजन पाणिगिरी, रजिस्ट्रार डॉ. राजू मेहता, दैनिक भास्कर भीलवाड़ा के एडिटर अजय रावत, यूनिट हेड कार्तिक नराणियां, यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर एडमिशन डॉ. अमित जैन, डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. विनेश अग्रवाल, डिप्टी डीन इंजीनियरिंग डॉ. विकास सोमानी, फाइनेंस कंट्रोलर सतीश यादव उपस्थित रहे। भीलवाड़ा एसडीएम आव्हान निवृत्ति सोमनाथ ने भी विद्यार्थियों को सफलता और वास्तविकता के बीच का अंतर समझाया। उन्होंने बताया कि सफलता के मायने हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होते हैं। जो व्यक्ति जिस काम को करने में बेहतर महसूस करता है और उसी में खुशी मिलती है, वही उसकी सफलता है। सफलता का अंतिम लक्ष्य खुशी प्राप्त करना है। कोई खेती-किसानी करके खुश है तो कोई एक्टिंग करके खुश है तो कोई डॉक्टर-इंजीनियर बनकर खुश है। विद्यार्थियों को समझाया कि अपने अंदर कुछ नया सीखने की जिज्ञासा बनाए रखो। फेल होने से निराश नहीं होना है। यह नहीं सोचना कि इस परीक्षा में फेल हो गया तो मेरा जीवन ही खत्म हो गया। जो एक काम में फेल होता है तो दूसरा काम उसके लिए कामयाबी लेकर आता है। फेल होने से घबराना नहीं चाहिए। जमकर मेहनत करो लक्ष्य जरूर सधेगा : मोदानी मुख्य अतिथि के साथ संगम ग्रुप के वाइस चेयरमैन एसएन मोदानी उपस्थित थे। उन्होंने समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर का मेवाड़ी पगड़ी और उपरना पहना कर अभिनंदन किया। मोदानी ने बच्चों को भगवान कृष्ण का संदेश देते हुए गीता का श्लोक सुनाया – योगक्षेमं वहाम्यम्।। इसकी व्याख्या करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अप्राप्य को प्राप्त करना है यानि जो आपके पास नहीं है उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करो। भगवान पर भरोसा करो और जमकर मेहनत करो, हर लक्ष्य साध लोगे।

By

Leave a Reply