एनके मित्तल एंड एल एस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले राजस्थानी फिल्म तांडव २ बनने जा रही है। इस फिल्म के निर्माता एनके मित्तल और लेखक व निर्देशक लखविंदर सिंह है। यह राजस्थानी फिल्म तांडव की सीक्वल है। इस फिल्म को 2014 में संपूर्ण राजस्थान में रिलीज किया जाएगा, जिसे दर्शकों की ओर से खूब सराहा गया। अब 10 वर्षों बाद निर्माता नंद किशोर मित्तल और लेखक निर्देशक लखविंदर सिंह की जोड़ी दोबारा राजस्थानी फिल्म तांडव 2 का सीक्वल लेकर आ रही है। राजस्थानी सिनेमा के इतिहास में यह पहली किसी फीचर फिल्म का सीक्वल होगा। तांडव 2 की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।
आगामी दिनों में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्र में इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी। फिल्म के अंदर पुरानी स्टारकास्ट के साथ कुछ नए चेहरों को भी अवसर दिया गया है। राजस्थान की रूढ़िवादी परंपराओं पर प्रहार करती तांडव 2 फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने जा रही है, जिसके मुख्य कलाकार अंदाज खान ,नेहा श्री ,त्रिलोक नौलखा ,सिकंदर चौहान, माहि कटारिया, शकूर कमेरा, सचिन चौबे , रितु कावट, राजवीर पोसवाल, विनय देव गौतम, इशिका जैन, प्रिया राजपूत ,प्रेमा राठौर , जफर एजाज ,राज चौबे , रितु शर्मा, पवन भगत, सुनील नाटाणी,राहुल कावट, आदित्य शर्मा,रिकी सेठ ,मुकेश भारद्वाज,महेंद्र कुमावत और वीर राठौर है।
