Site icon Raj Daily News

लग्ज़री बस से पकड़ी चार लाख की अवैध शराब:तीन बड़ी ट्रॉलियां में लगेज के साथ रखी थी, भीलवाड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ी- तीन गिरफ्तार

8a489d57 abcc 4bb9 af83 f78c0f6b49d4 1752604171 yiRM1w

भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी के तहत पुलिस ने एक लग्जरी बस से चार लाख से अधिक रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने लग्जरी बस सहित ड्राइवर कंडक्टर ओर एक उनके एक साथी को गिरफ्तार किया है। बस की डिक्की में लगेज के साथ छुपाई थी मामला कारोई थाना क्षेत्र का है,थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील कार्यालय के सामने नाकाबंदी की जा रही थी,इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से एक ट्रैवल्स बस आई जिसे रोककर बस की तलाशी शुरू की तो बस की पीछे की डिग्गी में सब्जियों व अन्य सामान के साथ 3 बड़े ट्रॉली बैग थे, इन्हें चेक किया तो इनके अंदर कार्टून में अलग-अलग ब्रांड की शराब की बॉटल पाई गई ।जिनकी कीमत 4 लाख 32 हजार रूपए है। ड्राइवर-कंडक्टर सहित तीन गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में बस ड्राइवर, कंडक्टर और उनके एक साथी को आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस बस और अलग-अलग ब्रांड की कुल 108 बोतल शराब को जप्त किया है । इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में शामिल बस ड्राइवर सुंदर (37 ) पिता जगदीश धानका निवासी भिवानी हरियाणा , कंडक्टर अविनाश पिता भूपराम कस्वा निवासी श्रीगंगानगर , विनोद ( 22 ) पिता नानुराम रेवाड़ी निवासी चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है । ये थे टीम में शामिल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, एएसआई दयाल राजोरा, हेड कांस्टेबल मुकेश,कॉन्स्टेबल अनिल अशोक ,राजपाल ,खेमराज ,राधेश्याम ,दिनेश ,रामचंद्र और विजेंद्र शामिल रहे है।

Exit mobile version