whatsapp image 2025 03 16 at 1152397037c9dd 1742106070 6yZjvk

जालोर के रानीवाड़ा थाना इलाके में लड़की के किडनैप और रेप के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 3 महीने से फरार चल रहा था। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। रानीवाड़ा थाना इंचार्ज दीपसिंह ने बताया- एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों के धरपकड़ के लिए ऑपरेशन भोकाल चलाया जा रहा है। इसी के तहत लड़की के किडनैप और रेप मामले में रानीवाड़ा थाने की एक टीम बनाई गई थी। घटना करीब 3 महीने पहले हुई थी। आरोपियों ने जालोर के करड़ा इलाके से एक लड़की को किडनैप किया और झुंझुनूं ले जाकर बंदी बनाकर रख लिया था। आरोप है कि लड़की के साथ रेप भी किया गया। मुख्य आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रानीवाड़ा टीम ने झुंझुनूं के सुलताना निवासी आरोपी को 14 मार्च को डिटेन किया। जालोर लाकर पूछताछ की गई। 15 मार्च को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी दीपसिंह चौहान, एएसआई पारसाराम, कॉन्स्टेबल प्रभुराम व मोहनलाल रहे।

By

Leave a Reply