Site icon Raj Daily News

लड़कों की टीम से खेली सुमित्रा, 83 रन बनाए

1jaipurcity pg9 0 8e46d9b9 06b8 49df be6b a64411b09bbb large 2Pb8Kq

जयपुर | अंडर-19 लक्ष्य कप के मैच में राजस्थान की सीनियर महिला क्रिकेट टीम की रेगुलर सदस्य सुमित्रा जाट ब्रिलिएंट एकेडमी की टीम में अकेली लड़की थीं। उसने 83 रन की पारी भी खेली, लेकिन वह जीत दिलाने में सफल नहीं हो सकीं। अरावली एकेडमी ने ब्रिलिएंट को 4 विकेट से हराया। ब्रिलिएंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। रक्षित श्रीमाल और अक्षत ने 3-3 विकेट लिए। अरावली ने 6 विकेट पर 215 रन बना मैच जीत लिया। तनय ने 48 रन की पारी खेली।

Exit mobile version