जयपुर | अंडर-19 लक्ष्य कप के मैच में राजस्थान की सीनियर महिला क्रिकेट टीम की रेगुलर सदस्य सुमित्रा जाट ब्रिलिएंट एकेडमी की टीम में अकेली लड़की थीं। उसने 83 रन की पारी भी खेली, लेकिन वह जीत दिलाने में सफल नहीं हो सकीं। अरावली एकेडमी ने ब्रिलिएंट को 4 विकेट से हराया। ब्रिलिएंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। रक्षित श्रीमाल और अक्षत ने 3-3 विकेट लिए। अरावली ने 6 विकेट पर 215 रन बना मैच जीत लिया। तनय ने 48 रन की पारी खेली।
लड़कों की टीम से खेली सुमित्रा, 83 रन बनाए
