whatsapp image 2025 02 06 at 150014 fotor 20250206 1738852529 OUmerU

जैसलमेर के बडोड़ा गांव में हुए मर्डर की गुत्थी को आखिरकार जैसलमेर पुलिस ने सुलझा लिया। उगम सिंह के ब्लाइंड मर्डर में शामिल नखतु ओड को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हत्यारे ने अपने प्रेम प्रसंग को छिपाने के लिए उगम सिंह का सुनसान जगह पर मर्डर किया। उगम सिंह की बाइक को ठिकाने लगाने के चक्कर में हत्यारा सीसीटीवी में कैद हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी में धुंधले नजर आए हत्यारे को आखिरकार तकनीकी मदद और मोबाइल टावर की लोकेशन से पकड़ा। हत्यारा नखतु (22) जैसलमेर में ही मजदूरी करता है। पुलिस उससे हत्या में शामिल अन्य लोगों को लेकर पूछताछ कर रही है। जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया- जैसलमेर जिले के बडोड़ा गांव की एक ढाणी से एक किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर चार दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिल था। शव की पहचान उगम सिंह के तौर पर हुई। उसके शरीर और सिर पर कई चोटों के निशान हैं। साथ ही उसका एक कान भी कटा हुआ है और जगह-जगह पर खून भी बिखरा हुआ है। मृतक के भाई द्वारा हत्या का मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। प्रेम प्रसंग का लग रहा है मामला एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि उगम सिंह नाम के युवक की हत्या के संदर्भ में हमने डिटेल इन्वेस्टिगेशन की, तकनीकी असूचना संकलन किया और सीसीटीवी फुटेज में भी एक संदिग्ध की फोटो हमारे पास में आई। परंतु जो विक्टिम था और जो अक्यूस्ड था उनकी आपस में पहले से जान पहचान नहीं थी। इसलिए उसके तकनीकी में भी किसी प्रकार का इनपुट नहीं आया और हत्यारा और मृतक पहली बार ही घटना के दिन मिले थे। इस घटना को अंजाम देने के पीछे जो मुख्य कारण था वो कहीं ना कहीं प्रेम प्रसंग का था। हत्यारा नखतु पुत्र हेमाराम ओड है, जो कि पोहड़ा गांव का रहने वाला है। इसका एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसकी जानकारी उगम सिंह को हो गई थी। इस जानकारी को छिपाने के लिए और बदनामी के डर से आवेश में आकर कहीं ना कहीं इस घटना को किया गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मृतक का मोबाइल और उसकी मोटरसाइकिल भी अपने साथ लेकर के गया है तो उसकी भी हम रिकवरी कर रहे हैं. वहीं अभियुक्त के साथ में और कौन-कौन लोग इन्वॉल्व हैं… उसके रिगार्डिंग भी हम उससे पूछताछ कर रहे हैं। बाइक ठिकाने लगते समय आया पकड़ में एसपी ने बताया कि नखतु हत्या के बाद मृतक की बाइक को ठिकाने लगाने गया था। गांव से 35 किमी दूर शहर में बाबा बावड़ी के पास उसने बाइक को छोड़ा। उसी दौरान सीसीटीवी फुटेज के कैद हो आ गया। सीसीटीवी कैमरे के जो क्वालिटी थी वो अच्छी नहीं थी और पिक्चर क्लियर नहीं थी। इस पर हमने और मेहनत कर तकनीकी बेस से मोबाइल टावर आदि की लोकेशन के आधार पर हत्यारे को ट्रेस किया और उसे गिरफ्तार किया। मर्डर मामले में परिजनों का धरना जारी:भूरिया पहाड़ी पर मिला था युवक का शव, पुलिस बोली- जल्द खुलासा करेंगे युवक का शव मिलने पर भाई ने बताया मर्डर:बाइक बरामद-नहीं मिला मोबाइल, CCTV में नजर आए संदिग्ध की तलाश घर से गायब युवक की जंगल में मिली लाश:घर से 1 किमी दूर मिला शव, घरवालों ने बताया मर्डर

By

Leave a Reply