Site icon Raj Daily News

लहकोड देवी मंदिर के लिए गाजे व बाजे के साथ पदयात्रा रवाना

10 173875463767a34a4d642e0 pixelcutexport hNbBNs

क्यारदा| गांव क्यारदा कलां से क्यारदाखुर्द स्थित लहकोड देवी मंदिर के लिए बुधवार को गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा मेंे जयकारों के साथ काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए। सतीश जाट, नाहर सिंह, बृजेश आदि ने बताया कि देवी मंदिर के लिए प्रतिवर्ष गांव से पदयात्रा जाती है। इस बार बुधवार को यह पदयात्रा रवाना हुई। जगह-जगह पदयात्रियों का स्वागत किया गया।

Exit mobile version