दौसा में एक लाइब्रेरी में 4 छात्रों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। मृतक के शरीर पर मारपीट और गला दबाने के निशान मिले हैं, हालांकि पुख्ता जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगी। घटना बुधवार शाम 5 बजे की है। घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में नारेबाजी की। इसके बाद छात्र का शव लेकर रालवास गांव पहुंचे और नेशनल हाईवे-148 (दौसा से कौथून) पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर एएसपी दिनेश अग्रवाल, डिप्टी एसपी दिलीप मीना व थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। डीएसपी बोले- गला दबाने और मारपीट के मिले निशान
लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया- गांव की पंचायत ने ही लाइब्रेरी का निर्माण करवाया था, जहां गांव के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ने जाते थे। बुधवार को लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान चार छात्रों में किसी बात पर झगड़ा हो गया। इनमें से तीन ने एक राय होकर हंसराज (25) पर हमला कर दिया। एएसपी ने बताया- युवक के साथ मारपीट की, जिसमें उसकी मौत हो गई। मामले में 3 आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनको अरेस्ट करने के लिए टीमों को रवाना कर दिया है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही पुलिस
लालसोट के डीएसपी दिलीप मीणा ने बताया- मारपीट के घटनाक्रम में कौन-कौन शामिल है, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीम रवाना की गई हैं, जो अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही है। मृतक छात्र के परिजनों और ग्रामीणों से समझा कर शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। हाईवे से ट्रैफिक डायवर्ट किया
दौसा-कौथून नेशनल हाईवे पर परिजनों के प्रदर्शन के कारण फिलहाल यातायात को डायवर्ट किया गया है। पुलिस के अनुसार- कौथून जाने वाले वाहनों को लालसोट रूट पर डायवर्ट किया गया है। जबकि दौसा आने वाले वाहनों को स्थानीय गांवों की सड़क के रास्ते भेजा जा रहा है।