whatsapp image 2025 07 16 at 43550 pm 1752689763 DdJCvD

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 19 और 20 जुलाई को ‘हमारे राम’ नाम से थिएटर शो का मंचन होगा। इस शो में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आशुतोष राणा रावण के रूप में नजर आएंगे। ‘फेलिसिटी थिएटर’ की तरफ से किए जा रहे इस नाटक के मंचन के एक दिन में दो-दो शो रखे गए हैं। दोपहर 2 बजे और शाम 7 बजे से। इस शो में रामायण की शुरुआत लव-कुश के सवालों से होती है, जो अपने पिता राम से उनकी मां सीता को लेकर सवाल करते हैं। यहीं से कथा आगे बढ़ती है। नाटक में राम का किरदार राहुल आर भूचर निभा रहे हैं। दानिश अख्तर हनुमान की भूमिका में होंगे, सीता के रूप में हरलीन कौर, शिव के किरदार में तरुण खन्ना और सूर्यदेव के रूप में करण शर्मा परफॉर्म करेंगे। 50 से ज्यादा डांसर्स की टीम भी करेगी परफॉर्म नाटक में सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि LED बैकड्रॉप, VFX, लाइव हवाई एक्ट्स और करीब 50 से ज्यादा डांसर्स की टीम भी शामिल है। नाटक के लिए खास म्यूजिक तैयार किया गया है, जिसमें सोनू निगम, शंकर महादेवन और कैलाश खेर की आवाज शामिल है। इससे पहले यह शो मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे शहरों में हाउसफुल जा चुका है। नाटक के डायरेक्टर गौरव भारद्वाज हैं, जो ऐड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। उन्होंने इस शो में तकनीक और विजुअल एलिमेंट्स पर खास ध्यान दिया है। निर्माता राहुल आर भूचर का मानना है कि रामायण की कहानियों को आज की युवा पीढ़ी की भाषा और शैली में मंच पर लाने का यह प्रयास है।

Leave a Reply