बूंदी के लाखेरी में गणगौर महोत्सव के दौरान बुधवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीनियर स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। महिला कलाकारों ने घूमर और चरी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों ने सिर पर गिलास पर कलश रखकर मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। राजस्थानी गीतों की नॉनस्टॉप प्रस्तुति रात एक बजे तक चली। लाखेरी नगर पालिका के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कलाकारों ने राजस्थानी भाषा में हास्य प्रस्तुतियां भी दीं। कार्यक्रम में लाखेरी डीएसपी नरेंद्र नागर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान चेयरमैन आशा शर्मा, लाखेरी एसएचओ सुभाष शर्मा और इंदरगढ़ एसएचओ दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। कंटेंट- ओमपाल सिंह