384b45d6 dc2b 4aca 9af4 454cf38eca1d1721632638199 1721639925 RuEIrh

बूंदी के लाखेरी रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग को लेकर ऑटो वालों में रोष है। उन्होंने ऑटो यूनियन पार्किग संचालक पर मारपीट करने की धमकी देने व रास्ता अवरूद्ध करने का आरोप लगाया है। साथ ही उनका कहना है कि पुलिस को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऑटो ड्राइवरों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। उचित कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है। लाखेरी रेलवे स्टेशन पर जब से पार्किंग शुरू हुई है तब से विवाद चल रहा है। पार्किंग संचालक ने वाहनों को खड़ा करने के नाम पर खुले क्षेत्र पर तारबंदी करके जगह को संकरा बना दिया है। इसी चलते स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। वहीं, पार्किंग संचालक ऑटो वालों को ऑटो खड़ा करने से मना करता है। विवाद होने पर नौबत मारपीट की आ जाती है। आए दिन हो रहे विवाद के चलते ऑटो ड्राइवरों ने शनिवार को पुलिस को भी शिकायत दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी से नाराज होकर ऑटो यूनियन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर हड़ताल की चेतावनी दी है। ऑटो वालों का कहना है 24 जुलाई तक पार्किंग के नाम पर अवरूद्ध रास्ते को बहाल नहीं किया तो वे हड़ताल पर उतरेंगे। कंटेट – ओमपाल सिंह

By

Leave a Reply