Site icon Raj Daily News

लाडली बहना की तरह 3 करोड़ लखपति दीदी:बीजेपी के मैनिफेस्टो की 19 गारंटी पूरी कर सकती है मोदी सरकार

आम बजट, यानी सरकारी वादों को पूरा करने का सबसे बड़ा जरिया। लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में ‘मोदी की गारंटी’ के नाम से सैकड़ों वादे किए थे। मसलन, करोड़ों परिवारों को पीएम आवास, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, सोलर पैनल के लिए सब्सिडी, स्टार्टअप्स को मदद। दैनिक भास्कर ने 76 पेज के इस घोषणापत्र का एनालिसिस किया और एक्सपर्ट्स की राय जानी। कल पेश होने वाले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीजेपी के घोषणापत्र की 19 गारंटियां पूरी कर सकती हैं। **** स्केचः संदीप पाल ग्राफिक्स: कुणाल शर्मा **** बजट से जुडे अन्य एक्सप्लेनर्स… 1. किसानों को सालाना ₹8 हजार:तीन बजट के एनालिसिस से समझें, कौन से 5 बड़े ऐलान कर सकती हैं निर्मला सीतारमण 2. 5 महीने में दोबारा क्यों आ रहा है बजट:विवेक और उसकी दादी के किस्से से समझिए मोदी सरकार का बजट

Exit mobile version