दो दिन पहले घर से गायब हुए व्यक्ति ने भाई को फोन करके कहा कि मैं कहीं फंस गया हूं, भाई मुझे बचा लो..। परिजन ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने फोन लोकेशन निकालकर व्यक्ति को 300 मीटर ऊंची पहाड़ी से उतारा। मामला बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके महाबार का है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- व्यक्ति गेहूं गांव के पास एक पहाड़ी के शिखर से बरामद हुआ। युवक ने पुलिस को बताया कि उस पर कर्ज ज्यादा हो गया। इस वजह से मानसिक रूप से परेशान रहता है। उसे सुरक्षित उतार कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार महाबार वांकलपुरा गांव निवासी भोजाराम पुत्र कुंपाराम ने 12 जुलाई को सुबह 8.30 बजे बाड़मेर सदर थाने आकर रिपोर्ट दी। बताया- 10 जुलाई की रात को भाई अचलाराम (40) घर से बिना बताए निकल गया। मेरा भाई कर्जा बढ़ जाने के कारण मानसिक रूप से परेशान है। वह कोई अनहोनी कर सकता है। उसने 11 जुलाई की रात को फोन करके कहा कि भाई मैं कहीं फंस गया हूं, मुझे बचा लो, लेकिन वह बता नहीं रहा है कि वह कहां पर है। इस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता में लेते हुए जांच-पड़ताल शुरू की। एसपी नरेंद्र सिंह मीना के मुताबिक लापता युवक को 300 मीटर ऊंची पहाड़ी से पुलिस टीम ने सुरक्षित उतारा और परिजनों को सौंप दिया। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ज्यादा कुछ बोल नहीं पा रहा है। परिजनों ने बताया कि इसकी मानसिक हालात ठीक नहीं है। 2 घंटे की मशक्कत के बाद मिला लापता युवक मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद एसआई बगडुराम व टीम ने मोबाइल लोकेशन व तकनीकी मदद से युवक की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद पता चला कि यवुक गेहूं गांव के पास एक पहाड़ी के शिखर के आसपास है। पुलिस टीम पहाड़ी पर पहुंची। वहां पर लापता युवक मिल गया। पुलिस ने उसे सुरक्षित नीचे उतारकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। टीम ने एसआई के अलावा हेड कॉन्स्टेबल पीराराम, कॉन्स्टेबल रेवंतसिह व शंकरसिंह शामिल रहे।