जोधपुर के लायंस क्लब जोधपुर मरुधरा ने अपना शपथ ग्रहण समारोह और चार्टर दिवस समारोह धूमधाम ओर शानदार तरीके से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश देवेंद्र कछवाहा,मुख्य वक्ता इंदौर से पधारे मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन कुलभूषण मित्तल, पूर्व प्रांतपाल PMCC लायन डॉ. संजीव जैन व नयी कार्यकारिणी व नए सदस्यों को शपथ ग्रहण दिलाने के लिये नागौर से पधारे पूर्व प्रांतपाल PMJF लायन जेठमल गहलोत थे। विश्व शांति के लिए रखा मौन कार्यक्रम के आरम्भ में भारत माता, विद्या की देवी माँ सरस्वती ओर लायन क्लब्स अंतरराष्ट्रीय के संस्थापक मेलविन जोन्स के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करने के पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने भारत के राष्ट्रगान, ध्वज वंदना ओर विश्व शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख सभा की कार्यवाही को आरम्भ किया। क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लायन ओमप्रकाश गोलेच्छा ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि उनके कार्यकाल में उन्होंने पूरे वर्ष किए गए सेवा कार्यों से लायंस क्लब जोधपुर मरुधरा का कद पूरे प्रान्त में ऊंचा उठाने का कार्य किया है। सेवा कार्यों के फलस्वरूप पूरे प्रान्त की 29 जून को किशनगढ़ में आयोजित प्रांतीय अवॉर्ड सेरेमनी में क्लब को विभिन्न कार्यों के लिए 9 सम्मान प्रदान किए गए। पूरे वर्ष सेवाकार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सदस्यों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया। अपने अध्यक्ष काल मे प्रदान किये गए कुशल नेतृत्व, उत्कृष्ट सेवाकार्यों ओर क्लब में भाईचारे को बढ़ाने के लिए पूर्व अध्यक्ष लायन ओमप्रकाश गोलेच्छा एक्सिलेंट प्रेसिडेंट अवॉर्ड, अभिनंदन पत्र, चांदी की प्लेट ओर मोमेंटो प्रदान कर बहुमान किया। सेवा कार्य का लिया संकल्प क्लब के निवर्तमान सचिव लायन विजय अग्रवाल ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन में पूरे वर्षभर में किये गए क्लब के सभी सेवा कार्यों के साथ-साथ जो क्लब को संवैधानिक ओर प्रशासनिक कार्य करने होते है उनका विस्तृत विवरण उपस्थित अधिकारीगण व जनसमूह के समक्ष किया गया। आयोजन के शपथ ग्रहण अधिकारी पूर्व प्रांतपाल लायन जेठमल गहलोत ने नए अध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह सांखला को अध्यक्ष, प्रवीण सिंह परिहार को सचिव व नितेश दवे को कोषाध्यक्ष के साथ-साथ सभी नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को पद और उससे जुड़े दायित्वों की हाथ उठाकर शपथ दिलाई। क्लब के सामाजिक कार्यों में ओर हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 15 नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कार्यकारिणी व नए सदस्यों को लेपिन पिन लगाकर क्लब परिवार में प्रवेश करवाया गया। नए अध्यक्ष लायन डॉ महेंद्र सिंह सांखला ने अपने स्वागत भाषण में सभी को धन्यवाद दिया और ये घोषणा की जिस तरह पिछले वर्ष क्लब द्वारा जो रिकार्ड सेवा कार्य किये गए उससे भी ज्यादा वो सामाजिक सेवा कार्य करेंगे और सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। सपत्नीक पधारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश देवेंद्र कच्छवाह ने क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो की खुले मन से प्रसंशा करी ओर कहा कि इस शपथग्रहण कार्यक्रम में आकर वो बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहे है। लायन क्लब्स अंतरराष्ट्रीय करेंगे 200 देशों की यात्रा
इंदौर से पधारे मुख्य वक्ता PMCC लायन कुलभूषण मित्तल ने नए अध्यक्ष को भारतीय संस्कृति के प्रतीक पवित्र कलश को प्रदान किया और अपने सम्बोधन में कहा कि उनके जीवन का उद्देश्य सेवा कार्यों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाना है। इस वर्ष लायन क्लब्स अंतरराष्ट्रीय के अध्यक्ष भारत के कोलकाता के एपी सिंह बन रहे है जो आगामी 365 दिनों में 200 देशों की सद्भावना यात्रा करेंगे। प्रत्येक देश मे उनके यात्रा के दौरान सर्वप्रथम भारत के राष्ट्रगान का गायन होगा जो पूरे देश के लिए गौरव ओर समस्त भारतवासियों के लिए गर्व की बात है। अपने 44 वर्ष में प्रवेश कर रहे लायंस क्लब जोधपुर मरुधरा के संस्थापक सदस्यों लायन राजेन्द्र सिंह परिहार ओर लायन केवलचंद डाकलिया का श्रीफल ओर शॉल ओढ़ाकर समानित किया उनके लगाए सेवारूपी पौधे के विशाल वटवृक्ष में परिवर्तित होने पर गौरवान्वित महसूस किया। धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए नए सचिव प्रवीण सिंह परिहार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए क्लब परिवार के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया और वर्षभर कार्यो में सहयोग करने वाली सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके योगदान को सराहा।

Leave a Reply