img2025061709043408 1750131286 KjusSV

शहर के इंदिरा नगर स्थित लाल पहाड़ी क्षेत्र में सोमवार रात मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ और पत्थराव किया। महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की गई। करीब चार घंटे तक क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 8 इंदिरा नगर के लाल पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले मिठूराम सांसी के मकान पर सोमवार रात करीब आठ बजे कुछ लोगों ने कब्जा करने की नीयत से हमला बोल दिया। मिठूराम के अनुसार हमलावरों ने उनके घर के दरवाजे तोड़ डाले, खिड़कियों पर पथराव कर कांच फोड़ दिए और घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की। इस हमले में मिठूराम की पत्नी कामा देवी, बेटी मधु और एक अन्य परिजन मेहंदी घायल हो गए। घटना की सूचना पर कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची। पहले तो पुलिस ने समझाइश कर दोनों पक्षों को शांत किया, लेकिन कुछ ही देर बाद दोबारा तनाव फैल गया। हमलावर फिर से घर के सामने इकट्ठा हो गए और माहौल तनावपूर्ण बना रहा। इस दौरान आस-पास के लोग सहमे हुए अपने घरों में दुबक गए। लोगों ने पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की। मिठूराम ने आरोप लगाया कि श्रवण जोधपुरिया, उसका भाई सीताराम, सेटी, नत्थूराम, सागर जोधपुरिया व सुभाष नूनिया समेत चार दर्जन से अधिक लोगों ने उनके घर पर धावा बोला। मकान पर जबरन कब्जा करने की नीयत से यह हमला किया गया। मिठूराम ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से लाल पहाड़ी क्षेत्र में स्थित मुक्तिधाम के पास स्थित मकान में रह रहे हैं। यह जमीन उन्हें तत्कालीन कलेक्टर कुंजीलाल मीणा के कार्यकाल में अलॉट हुई थी, जिसके बाद उन्होंने वहां मकान बनाकर निवास करना शुरू किया। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ महीने पहले 23 अप्रैल को भी इसी प्रकार उनके मकान पर हमला किया गया था, जिसकी शिकायत प्रशासन को दी गई थी लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मिठूराम का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की गुहार भी लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब दोबारा हमला कर उन्हें घर से बेदखल करने की साजिश की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कोतवाल हरजिंद्र सिंह ने बताया कि इंदिरा नगर इलाके में मकान विवाद को लेकर झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस भेजी गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

You missed