उदयपुर शहर के पानेरियों की मादड़ी में लिवइन में रह रहे युवक की 9 दिन पहले की गई हत्या के मामले में हिरणमगरी थाना पुलिस ने आरोपी को बीती देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी नरसी मीणा(45) निवासी डूंगरपुर वहां के जंगलों से पकड़ा है। जिसने पत्नी डिंपल के साथ रहने वाले जितेन्द्र लिंबात(34) की हत्या का प्लान बनाया था। पुलिस पूछताछ में पता लगा कि आरोपी नरसी अपनी पत्नी को नर्सिंग का कोर्स कराया था। जिसके बाद वह उदयपुर में निजी हॉस्पिटल में जॉब करने लगी। जहां उसकी मुलाकात जितेन्द्र से हुई थी। इसके बाद डिंपल ने अपने पति नरसी से नाता तोड़ सहकर्मी जितेन्द्र के साथ लिवइन में रहने लगी। जिसके बाद आरोपी नरसी जितेन्द्र से डिंपल की पढ़ाई एवं नर्सिंग कोर्स में खर्च हुए पैसे की मांग कर रहा था। डिंपल और जितेन्द्र दोनों पानेरियों की मादड़ी स्थित मकान में किराए से रह रहे थे। आरोपी ने इनके किराए के कमरे का पता लगाया। फिर 9 मार्च को साजिश के तहत मकान में पहुंचा और चाकू मारकर जितेन्द्र की हत्या कर दी। आरोपी ने जितेन्द्र के पेट, गर्दन सहित अन्य अंग पर 5 से 6 बार किए थे। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चार दिन से मकान की कर रहा था रैकी
आरोपी हत्या के चार दिन पहले से जितेन्द्र के मकान की रैकी कर रहा था। उनके आने-जाने और घर में रुकने के समय का ध्यान रखा। 9 मार्च के दिन सुबह 11 बजे जितेन्द्र और डिंपल घर में ही थे। तभी वह मकान में घुसा और जितेन्द्र से पैसे मांगे। उसके अचानक वहां आने पर जितेन्द्र और डिंपल चौंक गए। इस बीच जितेन्द्र और नरसी में बहस हो गई। नरसी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर जितेन्द्र की हत्या कर दी। आरोप हत्या करने से पहले बेणेश्वर मेले से चाकू खरीदा था। हत्या के बाद वह आॅटो से गोवर्धन विलास चुंगीनाका पहुंचा। जहां बस में बैठकर गांव चला गया और वहां जंगल में पहाड़ी पर छिपा था।
