whatsappvideo2025 07 09at71353pm ezgifcom resize 1752072429 MYK7Qr

शहर के सब्जी मंडी इलाके में ज्वैलर्स कर्मचारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों से 250 ग्राम सोना और 20 लाख 50 हजार बरामद किए है। साथ ही वारदात में काम में ली गई तीन बाइक, एक स्कूटी व चाकू भी जब्त किया है। कोर्ट ने 10 में से 3 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। जबकि 7 आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। डीएसपी राजेश टेलर ने बताया कि लूट के मुख्य आरोपी हरिओम उर्फ नंदू शूटर ने वारदात के बाद षड्यंत्र कर्ता हर्षित सोनी को हाईवे पर बुलाया। फिर लूट का सामान संभला दिया। हर्षित ने लूट के सोने का बंटवारा करते हुए अपने साथी हरिओम को सोने का कड़ा, राजन उर्फ साजन, आकाश वैष्णव, विष्णु डांगी, संदीप को दो-दो सोने की अंगूठी दी। सभी को कोटा नहीं जाने व फरारी काटने को कहा। हर्षित बाकी लूट का माल लेकर जयपुर अपने मौसा शिवकुमार के यहां पहुंच गया। मौसा के घर पर लूट के सोने में से कुछ सोना निकाल कर गलाकर सिल्ली बनाई। मौसा के जरिए जयपुर के स्थानीय बाजार में बेचकर 20 लाख 50 हजार की रकम हासिल की। रिमांड के दौरान आरोपी हर्षित से लूट का 250 ग्राम सोना, लूट के सोने की बिक्री रकम 20 लाख 50 हजार बरामद किए हैं। जबकि हरिओम से सोने का कड़ा, राजन, आकाश, विष्णु संदीप से दो-दो सोने की अंगूठी बरामद हुई है। वह अन्य आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा स्कूटर व एक चाकू बरामद किया है। आरोपी प्रदीप केवट बनवारी कारण को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है। एक नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। ये था मामला
आरोपी 2 जुलाई को कैथूनीपोल थाना क्षेत्र के मोहन टॉकीज रोड पर ज्वेलर्स के कर्मचारियों से दिनदहाड़े चाकू की नोक पर 900 ग्राम सोना लूट कर फरार हुए थे। पुलिस ने 90 घंटे में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया था।

Leave a Reply