whatsapp image 2024 07 26 at 125010 1721978434 dkWKwa

झुंझुनूं में करीब महीने भर पहले झुंझुनूं में हरियाणा के व्यक्ति से हुई करीब 2 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में गुढ़ा थाना क्षेत्र के सीथल निवासी अंकित पुत्र मुकेश और बड़ागांव के दलीप पुत्र ओमप्रकाश को पकड़ा है। कोतवाली थाना के एसआई रामनिवास ने बताया- 19 जून को हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले रामबीर सिंह पुत्र जगबीर ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि उसके दोस्त की बेटी झुंझुनूं के युवक के साथ आ गई थी। उसे ढूंढने के सिलसिले में झुंझुनूं आया था। राणी रोड़ पर स्थित एक होटल में रुका था। 19 जून की रात को अनजान नंबर से फोन आया और कहा कि लड़की के बारे में उसे पता है। ढूंढने में सहयोग कर देंगे। मुझे झुंझुनूं शहर में स्थित गांधी चौक बुला लिया। मौके पर पहुंचा तो दो स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी। गाडियों में 10 से 12 लोग थे। गाड़ी में बैठाकर मुझे सुनसान जगह ले गए। मेरे बैग में रखे एक लाख रूपए नगद व 98 हजार रुपए फोन पे पर ट्रांसफर करवा लिए। मोबाइल भी छीन लिया और मुझे पटक कर फरार हो गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। आरोपियों की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर दोनों को बड़ागांव से दबोच लिया। उन्होंने बताया कि वारदात के दौरान आरोपियों ने कार रेंट पर ली थी। वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By

Leave a Reply

You missed