जोधपुर की लूनी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए 42 किलो से अधिक डोडा पोस्त के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विवेक विहार थाने में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी के मामले में भी 2 साल से फरार चल रहा था। विवेक विहार थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम को सर गांव के पास में स्विफ्ट कार संदिग्ध खड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक कार पत्थर की छीन से टकराई हुई खड़ी थी। कार में आरोपी बैठा हुआ था। तलाशी लेने के दौरान उसमें डोडा पोस्त बरामद किया गया। इस पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी भागीरथ (43) पुत्र पप्पाराम विश्नोई निवासी सिणली सड़क धवा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने मादक पदार्थ मेकाराम विश्नोई निवासी बड़लिया रोड फिंच से खरीदा था। आरोपी विवेक विहार थाने में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार था। पुलिस ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी करने का आदि है और जोधपुर और आसपास के क्षेत्र में मादक पदार्थ की सप्लाई करता है। पुलिस के पकड़े जाने पर जेल जाकर जेल से जमानत होने पर वापस मादक पदार्थ तस्करी के कामों में जुट जाता है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी पांच मामले मादक पदार्थ तस्करी के दर्ज हैं।