Site icon Raj Daily News

लेनदेन के विवाद में युवक को मारा चाकू:घायल हॉस्पिटल में एडमिट-हालत गंभीर, हमलावरों की तलाश जारी

भीलवाड़ा में प्रताप नगर थाना इलाके में कार डेकोर पर काम करने वाले युवक पर लेनदेन के विवाद के चलते आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया।
विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों में शामिल एक बदमाश ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए और आरोपियों की तलाश के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पन्नाधाय सर्किल के निकट का है। सीओ सदर श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया कि पन्नाधाय सर्किल के निकट एक कार डेकोर पर काम करने वाले अनिल यादव और महावीर प्रजापत के बीच रेंटल कार के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। महावीर प्रजापत ने फोन करके अपने 5 से 6 साथियों को वहां बुला लिया गया। उनमें से किसी एक व्यक्ति ने अनिल यादव के ऊपर चाकू से वार कर दिया। जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। हमलावरों की तलाश के लिए हमारी अलग—अलग टीमें दबिशे दे रही है। जल्दी हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Exit mobile version